Lehman brothers collapsed reason in Hindi
दोस्तो आज हमलोग जानेंगे 2008 में क्या कारण था जिससे की जिससे us का इतना बड़ा बैंक बर्बाद हो गया Lehman brothers collapsed reason in Hindi लेहमन ब्रदर्स का पतन 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट का एक महत्वपूर्ण मोड़ था. इसके गिरने का कोई एक सरल कारण नहीं है, लेकिन यहां कुछ प्रमुख कारक हैं जिन्होंने इसमें योगदान दिया: सबप्राइम बंधक में भारी जोखिम: लेहमन ब्रदर्स ने जटिल वित्तीय साधनों जैसे मॉर्गेज-समर्थित सिक्योरिटीज में भारी निवेश किया, विशेष रूप से Lehmann brothers collapsed reason in Hindi लेहमन ब्रदर्स का 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट में गिरना एक कठिन कहानी है, जिसमें कई उलझी हुई समस्याएं शामिल हैं. इसे ठीक एक वजह से बताना मुश्किल है, परन्तु मैं कोशिश करूँगा कुछ प्रमुख कारणों को सरल हिंदी में समझाने की: 1. कमज़ोर कर्ज़ का ज़्यादा ख़तरा: लेहमन ने उन कर्ज़ों पर बहुत ज़्यादा भरोसा किया था जो ऐसे लोगों को दिए गए थे जिन्हें बैंक आसानी से पैसा नहीं देते थे. ये कर्ज़ बाज़ार में इतने ज़्यादा हो गए कि जब लोग उन्हें नहीं चुका पाए, तो इनका मूल्य गिरने लगा. मानो कमज़ोर मकानों पर ज़्यादा ज़ोर লাग